कोडरमा, नवम्बर 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले में ढीबरा (माइका के टुकड़े) के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के तमाम सरकारी दावों के बावजूद हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। प्रशासन जंगलों में अवैध उत्खनन पर रोक लगाने की बात तो जोर-शोर से करता है, लेकिन शहरों और कस्बों में खुलेआम संचालित हो रहे अवैध गोदामों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। स्थिति यह है कि जिले के विभिन्न हिस्सों में चार सौ से साढ़े चार सौ तक अवैध भंडारण केंद्र और गोदाम सक्रिय हैं, जहां लाखों टन माइका ढीबरा के नाम पर रखा गया है। जानकारी के अनुसार, कोडरमा जिले के जंगलों में यदि ढीबरा का वैध खदान संचालन नहीं हो रहा है और किसी भी कंपनी या व्यक्ति के पास भंडारण का लाइसेंस नहीं है, तो सवाल उठता है कि आखिर एक्सपोर्ट (निर्यात) का लाइसेंस किन आधारों पर जारी किया गया? जब न तो खनन की अन...