पीलीभीत, दिसम्बर 15 -- माधोटांडा। बिना अनुमति के जंगल क्षेत्र में खुदाई कर लाइन डालने के मामले में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए वाहनों को कब्जे में लिया है। मामले की जानकारी डीएफओ को दी गई है। अब मामले की जांच कराने के बाद इसमें कार्रवाई की बात कही जा रही है। सीमांत गांव सुंदरनगर में मौजूदा समय में किसी कंपनी के संचार को लेकर पाइपलाइन डालने का काम किया जा रहा है। रविवार को ठेकेदार की ओर से खुदाई कर लाइन डालने का काम किया जा रहा था। उसकी जानकारी लगने पर नौजलिया वन चौकी के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। जिस पर काम करने वाले कर्मचारी अपने वाहनों को छोड़कर मौके से चले गए।टीम ने मौके पर दो वाहनों को कब्जे में लेते हुए चौकी पर खड़ा कर दिया। मामले की जानकारी वन क्षेत्राधिकारी बराही को दी गई। रेंजर अरुण मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि सीमांत गांव...