लखीमपुरखीरी, अगस्त 16 -- जंगल के पास गन्ने के खेत में गए किसान का अधखाया शव शनिवार को वन विभाग व ग्रामीणों को मिला। वन विभाग बाघ के हमले में मौत की आशंका जता रहा है। युवक का शव मिलने के बाद नाराज लोगों ने हंगामा किया। घटना पलिया वन रेंज के अंतर्गत परसपुर चौकी की है। लगदहन निवासी 45 वर्षीय हरिश्चंद्र शुक्रवार के करीब तीन बजे घर से अपने गन्ने के खेत में बेल बुटी काटने के लिए गया था। इसके बाद से लापता हो गया। परिवारजनों के मुताबिक सुबह के समय गन्ने के खेत में बेल बूटी काटने परिवार के लोग भी गए थे। लेकिन शाम को वह अकेले ही गन्ने में बेल बूटी काटने चला गया। देर रात तक घर जब नहीं लौटा तो परिवारजनों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम के साथ उसकी तलाश शुरू की। लेकिन रात का अंधेरा होने के चलते गन्ने के खेत में तलाश नहीं हो पाई। सुबह वन विभाग...