पीलीभीत, जनवरी 17 -- पीलीभीत। जंगल से होकर गुजरने वाले अनियंत्रित वाहनों और जब तक आवाजाही वाले वाहनों के लिए माधोटांडा खटीमा मार्ग पर रात में प्रतिबंधित आवाजाही की तैयारी की गई है। इसके लिए कार्ययोजना बनाना शुरु कर दिया गया है। ताकि वन्यजीवों की जीवन और सुरक्षाा में किसी प्रकार का खलल न पड़े। वन्यजीवों की सुरक्षा और जंगल के संरक्षण की दिशा में पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अहम दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में पीलीभीत टाइगर रिजर्व से होकर जाने वाली माधोटांडा खटीमा मार्ग पर आने जाने में ए हतियाती नियम लागू किए जाएंगे। रात में प्रेशर हार्न को प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही रात केवल एंबुलेंस और पुलिस के वाहन ही निकल सकेंगे। बाकी सैलानियों या निजी तौर पर आने जाने वाले वाहनों को अकारण आने जाने नहीं दिया जाएगा। इस क्रम में तय हो रहा है कि ...