गोरखपुर, अगस्त 29 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता राजकीय फल संरक्षण केन्द्र गोरखपुर ने ग्राम पंचायत जंगल केवटलिया मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत दो दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का आयोजित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण सामग्री फोल्डर पेन, साहित्य आदि का वितरण किया गया। प्रशिक्षार्थियों को विषय विशेषज्ञ विनोद कुमार श्रीवास्तव, सहायक प्रभारी डीआर पी एवं वीरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने, फल सब्जियों के संरक्षण, फल उत्पादों तथा उद्योग स्थापित करने के लिए अपनाई जाने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं, विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और पीएमएफएमई योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रमाणपत्र का वितरण प्रधान...