गिरडीह, दिसम्बर 18 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ प्रखण्ड क्षेत्र के जंगलों में अंधाधुंध पेड़ की कटाई हो रही है। क्षेत्र के जंगल को उजाड़ कर कीमती लकड़ी को बेचा जा रहा है। बुधवार को पालगंज एवं कुम्हालालो पंचायत के सीमावर्ती जंगल क्षेत्र में बेशकीमती सखुआ पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। सूचना पर वन विभाग की टीम जांच पड़ताल में जुटी है। बताया जाता है कि लकड़ी का अवैध कारोबार पीरटांड़ में खूब फलफूल रहा है। क्षेत्र में सुदूरवर्ती जंगलों से जहां अंधाधुंध पेड़ की कटाई हो रही है। वही सुदूरवर्ती गांव में संचालित आरा मिल में कटाई कर ऊंची कीमत में बेची जा रही है। जानकारी के अनुसार जंगल में बेहिचक सखुआ पेड़ों की कटाई हो रही है। बुधवार को पालगंज कुम्हरलालो सीमावर्ती जंगल से पेड़ कटाई मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग के संतोष दास अपनी टीम के साथ म...