आदित्यपुर, अगस्त 28 -- चांडिल, संवाददाता। जंगली हाथियों से बचाव और सुरक्षा बरतने को लेकर वन विभाग ने बुधवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों में विशेष अभियान चलाते हुए माइकिंग की। इस दौरान ग्रामीणों को जागरूक किया गया। वन विभाग की टीम ने चांडिल प्रखंड के रसूनिया एवं हाथीनादा, नीमडीह प्रखंड के गुंडा, रामनगर, कुशपुतुल, लाकड़ी, कादला तथा ईचागढ़ प्रखंड के आदरडीह मिलन चौक में माइकिंग की। वन विभाग ने ग्रामीणों से कहा कि बहुत जरूरत होने पर ही शाम और तड़के अपने घरों से बाहर निकलें। जंगली हाथी ज्यादातर शाम और तड़के हमला करते हैं। घर से बाहर निकलते समय विशेष सावधानियां बरतें। जंगली हाथियों के गांव में प्रवेश होने की सूचना वन विभाग को दें। उन्होंने ग्रामीणों को जंगली हाथियों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की अपील की। वन विभाग ने बताया कि हाथी क...