लखीमपुरखीरी, सितम्बर 1 -- बेलरायां वन रेंज के गांवों में रहने वाले तथा जंगली हाथियों के उपद्रव से परेशान किसानों ने रविवार को बेलरायां वन रेंज कार्यालय पर प्रदर्शन किया। किसानों ने अपनी समस्याओं का ज्ञापन भी दिया। किसानों ने बताया कि जंगल से निकले जंगली हाथी बीस दिनों से लगातार उनकी फसलें उजाड़ रहे हैं। शनिवार शाम तकियापुरवा गांव के किसान मुशर्रफ, कपिल, गणेश भार्गव और फिदा हुसैन अपने खेत बचा रहे थे, तभी जंगल से निकलकर पहुंचे हाथियों के झुंड ने धान, गन्ना की फसलें तहस-नहस कर दीं। रखवाली कर रहे किसानों को दौड़ाया। किसानों ने आग व पटाखे जलाकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इससे त्रस्त भैरमपुर, मांझा, चौगुर्जी, तकियापुरवा, मोतीपुर, कुसाही, भूलनपुर, भिड़ौरी के तमाम किसान रेंज कार्यालय पहुंचे। उन्होंने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया...