लातेहार, दिसम्बर 15 -- छिपादोहर प्रतिनिधि। पीटीआर के बेतला वन क्षेत्र अंतर्गत केड़ पंचायत के रबदी गांव में शनिवार की देर शाम जंगली हाथियों के एक झुंड ने किसान बिनोद सिंह के खलिहान में रखे 21 बोरा धान को खा लिया और शेष को बर्बाद कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रेंजर उमेश दुबे के निर्देश पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे और किसान को हुए नुकसान का आंकलन किया। इस संबंध में रेंजर ने बताया कि पीड़ित किसान को विभागीय प्रक्रिया के तहत उचित मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर उपस्थित ग्रामीण सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र यादव, भूखन सिंह,महेंद्र सिंह, अलेकजेंडर केरकेट्टा ने बताया कि प्रतिदिन शाम ढलते ही जंगली हाथी गांव में आ जा रहे हैं। हाथियों के गांव में आने से ग्रामीणों ने भय का माहोल बना हुआ है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...