गिरडीह, अगस्त 28 -- बगोदर, प्रतिनिधि। जंगली हाथियों का झुंड एक बार फिर से बगोदर थाना क्षेत्र में दस्तक देकर उत्पात मचाया है। हाथियों ने इस बार अटका के कसियाटांड़ में उत्पात मचाया है। हाथियों के द्वारा चहारदीवारों को तोड़कर फसलों को रौंद दिया गया है। एक- दो झोपड़ीनुमा घर को भी नुकसान पहुंचाया गया है। स्थानीय निवासी सह सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर लाल ने बताया कि मंगलवा रआधी रात को हाथियों का आगमन कसियाटांड़ में हुआ। बताया कि झूंड में सात की संख्या में हाथी है। जिसमें इसके दो बच्चे हैं। गांव में हाथियों के आने की खबर ग्रामीणों को हुई तब हो- हल्ला हुआ। ग्रामीणों की भीड़ जुटी और बड़ी मुश्किल से हाथियों को खदेड़ा गया। बताया कि वन विभाग को भी फोन किया गया था मगर फोन रिसीव नहीं किया गया। इससे हाथियों को भगाने में ग्रामीणों को और भी परेशानियों का साम...