चतरा, जनवरी 14 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। जंगली हाथियों के द्वारा गांवों में लगातार हमला किया जा रहा है। थाना क्षेत्र के धनगड्डा पंचायत के रक्सी गांव मंगलवार रात्रि दो हाथी पहुंचे। इस दौरान गांव के किसानों की फसलों को नुकसान पहुँचाया । हाथियो ने लखन पासवान का घर ध्वस्त कर दिया ।इसके अलावे सुनीता मोसोमत व दलिया मोसोमात का आलू व धान खा गए ।इधर हाथियो के लगातार हो रहे हमले से गावो में दशहत का माहौल है, इधर वन विभाग की टीम गांवों में पहुँचकर क्षति का आकलन किया, वन विभाग द्वारा ग्रामीणों के बीच हाथियो से बचाव की जानकारी देते हुए डीजल व पटाखे का वितरण किया गया।इस मौके पर वनरक्षी सत्यणरायान रविदास समेत अन्य लोग थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...