लातेहार, सितम्बर 25 -- बेतला प्रतिनिधि । पार्क के समीपवर्ती गांव के किसान जंगली जानवरों के आतंक से काफी परेशान हैं। बीती रात जंगली हाथियों और बंदरों ने ग्राम कुटमू के पीपरखाड़ टोला में विजय कुमार सिंह के करीब एक एकड़ खेत में लहलहाती धान की फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया। इसबारे में भुक्तभोगी विजय ने बताया कि रात में जंगली हाथियों ने तो दिन में बंदरों की झुंड ने किसानों को नाकों दम कर रखा है। किसानों को इस बात का बेहद मलाल है कि कमरतोड़ महंगाई के इस युग में बड़ी मशक्कत से लगाई गई फसलों को जंगली जानवर रौंदकर बर्बाद कर देते हैं। वहीं जानवरों से हुई फसलों की क्षति के मुताबिक वन-प्रबंधन द्वारा उन्हें मुआवजे का भुगतान भी नहीं किया जाता।वहीं विजय ने मुआवजा के लिए वन-विभाग को आवेदन देने की बात कही। इधर वनरक्षी देवपाल भगत ने जांच के बाद विभागीय प्...