मैनपुरी, जनवरी 14 -- सब्जियों का राजा आलू के भाव निम्न स्तर पर होने से किसान पहले से परेशान है और अब जंगली सूकरों ने किसानों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है। क्षेत्र में आवारा गोवंश के साथ ही जंगली संकूरों का आतंक है। बीती रात कोसमा और रहमतुल्लापुर गांव में जंगली सूकरों ने 20 बीघा से अधिक आलू की फसल बर्बाद कर दी। खेतों में ऐसा नुकसान किया कि सुबह खेत को देखकर किसान रो पड़े। कोसमा क्षेत्र में जंगली सूकरों का आतंक है। किसानों ने गोवंश और सूकरों से आलू की फसल के बचाव के लिए खेत में तारों से फैंसिंग, साड़ियों से फैंसिंग कर रखी है। लेकिन इसके बाद भी जंगली सूकर फसल को लगातार बर्बाद कर रहे हैं। जंगली सूकर रात के समय झुंड के रूप में निकलते हैं और आलू को उखाड़कर खा जाते हैं। बीती रात ग्राम कोसमा और निकटवर्ती गांव रहमतुल्लापुर के खेतों में जंगली सूकर...