हाथरस, जनवरी 16 -- चंदपा। कोतवाली चन्दपा क्षेत्र के अन्न दाता के सामने अपनी फसलों को लेकर दोहरा संकट खड़ा हो गया है। एक तो आवारा पशुओं ने किसानों की रात की नींद उड़ा दी है। वह सर्द रातों को जाग-जाग कर अपनी फसलों की रखवाली कर रहे हैं। तो दूसरी ओर जंगली सूअर आलू सहित तमाम फसल को तहस नहस कर कर रहे हैं। रात के समय किसानों के सामने समस्या यह है कि वह आवारा पशुओं को तो डंडे से भगा दे पर जंगली सूअरों के डर से किसानों की हिम्मत जवाब दे रही है। और चाह कर भी वह अपनी फसलों को इन जंगली सूअरों से बचा नहीं पा रहे हैं। खास कर आलू की कच्छी फसल को वह अपने मुंह से ऐसे खोद रहे हैं कि पूरी की पूरी फसल नष्ट हो रही है। किसान मनोज कुमार निवासी खेड़ा परसोली का कहना है कि आवारा पशुओं और जंगली सूअरों ने उनके खेत में बहुत नुकसान किया है। वह चाह कर भी अपनी फसल की रक...