टिहरी, जुलाई 11 -- देवप्रयाग के तुंणगी गांव में घास लेने जंगल गई महिला पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। सुअर के हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई। महिला ने भागकर अपनी जान बचाई। घायल महिला को सीएचसी बागी में उपचार के लिए लाया गया। जहां से महिला को श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया। शुक्रवार सुबह तुंणगी गांव निवासी 63 वर्षीय जगदम्बा देवी पत्नी स्व जीत सिंह निकट के गदेरे में घास लेने गयी थी। यहां झाड़ियों में छिपे जंगली सुअर ने अचानक हमला कर महिला के हाथ और पैर को बुरी तरह काटकर गहरे घाव कर दिये। लहुलुहान जगदम्बा देवी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी। ग्रामीण बेसुध महिला को सीएचसी पाली ले गए। जहां महिला की स्थिति गंभीर देखते हुये चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। तुंणगी गांव वासियों ने रेंजर एमए...