लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- दुधवा जंगल से निकलकर किसानों के खेतों में पहुंचे जंगली शूकरों के झुंड ने किसानों के खेतों में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान किसानों के खेतों में खड़ी गन्ने की फसल को झुंड ने अपने पैरों तले रौंदकर नष्ट कर दिया। मझगई वन रेंज के जंगल से सटे गांव भगवंतनगर में इन दिनों जंगली शूकरों के झुंड ने आतंक मचा रखा है। किसान रामेश्वर ने बताया कि इन दिनों मझगई वन रेंज में सुअरो का आतंक जारी है। शूकर गन्ने की फसलों को नष्ट कर रहे है। इसके अलावा समय समय पर जंगली हाथियों का झुंड भी किसानों की फसलों को बर्बाद करता रहता है। किसानों ने वन विभाग को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...