अलीगढ़, जनवरी 22 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। क्वार्सी कृषि फार्म में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में किसानों ने खेती समेत अन्य समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। प्रमुख रूप से जंगली पशुओं से फसलों में होने वाले नुकसान हो उठाया गया। किसानों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया है। कार्यक्रम सीडीओ योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुआ। धनीपुर के किसान संतोष कुमार ने सिंचाई गूल तोड़े जाने की शिकायत की। किसान के मुताबिक पूर्व में भी कई बार शिकायत की मगर निस्तारण नहीं हुआ। किसान प्रमोद कुमार वर्मा द्वारा केवीके सवाई माधोपुर राजस्थान में आयोजित अमरूद महोत्सव में अपने अनुभव साझा किए। किसान चौ. नवाब सिंह ने जंगली जानवर जैसे जंगली सूअर, हिरन, नीलगाय से फसल की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा उपाय किए जाने के साथ ही ऐसे निजी नलकूप...