बिजनौर, जनवरी 22 -- अफजलगढ़, संवाददाता। जंगली जानवर से टकरा कर बाइक सवार फेरी वाले की मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। गुरुवार रात कपड़ों की फेरी करके युवक बाइक से लौट रहा था। इस दौरान गांव मीरापुर चौराहे के समीप पंहुचते ही अचानक बाइक से नील गाय की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक नीचे गिरकर बेहोश हो गया। घटना स्थल से गुजर रहे राहगीरों जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल बाइक सवार को अफजलगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया।जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त दिल्ली के बाबू नगर गोकलपुरी निवासी सलीम पुत्र सुलेमान (30 साल) के रूप में हुई है। बताया गया है कि मृतक उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के जसपुर में रहकर कप...