रुडकी, दिसम्बर 26 -- क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गेहूं, सरसों, गन्ना और चारे की फसलों पर जंगली सूअर, नीलगाय, बंदर और अन्य जानवरों के झुंड हमला कर रहे हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। माजरी, तेल्लीवाला, तांशीपुर, माधोपुर, इकबालपुर, झबरेड़ा समेत आसपास के कई गांवों में खेतों की फसलें रातों-रात बर्बाद हो रही हैं। किसान दिन-रात खेतों की रखवाली को मजबूर हैं, फिर भी नुकसान थमने का नाम नहीं ले रहा। जिले में इस समय करीब 5600 हजार हेक्टेयर भूमि पर मुख्य फसलें उगाई जा रही है। इस समय करीब 4200 क्षेत्र के किसान धीर सिंह, मनीष सैनी, रामपाल, सुखपाल सैनी, मोंटी राणा, पवन कश्यप आदि का कहना है कि रबी सीजन की यह फसलें उनकी साल भर की मेहनत का आधार होती हैं। गेहूं और सरसों पर फल आने वाला है। ज...