महाराजगंज, जनवरी 14 -- निचलौल/साहगीबरवा, हिन्दुस्तान टीम। सोहगीबरवां गांव के बाबू टोला निवासी उमेश चौधरी की पुत्री गुड्डी की जंगली जानवर के हमले से हुई मौत के बाद सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल ने मंगलवार को गांव पहुंचकर परिजनों का हाल जाना। विधायक ने परिजनों को मिली पांच लाख रुपये की सहायता राशि का प्रमाण पत्र सौंपा। विधायक ने मृत किशोरी के माता पिता को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि शासन से मिली सहायता राशि उनके बैंक खाता में आ चुकी है। इसके बाद विधायक ने सोहगीबरवा बाढ़ शरणालय में तकरीबन 700 जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किया। ग्रामीणों ने रोहुआ नाला और शिकारपुर के बीच खराब सड़क और सोलर लाइट खराब होने की समस्या उठाई। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि बरसात के पहले सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा और खराब सोलर लाइट का रिप्लेसमेंट कराया जाएगा। इ...