रायबरेली, मई 27 -- लालगंज। क्षेत्र के साहिस्ताबाद मजरे जमुवांवा मथना नाले के पास स्थित सेहडानी जंगल से लगातार पेड़ गायब हो रहे हैं। छोटे मोटे पेड जंगली है अज्ञात लोगों ने काटकर उठा ले गए है। वहीं मथना नाला भी अब सूख गया है। पानी व छांव की कमी जंगली जानवरों के लिए संकट हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...