बक्सर, जून 8 -- बक्सर, निज संवाददाता। जिले के इटाढ़ी प्रखंड स्थित सांथ रजवाहा घास-फूस, झाड़ियां और गंदगी से पटी पड़ी है। जबकि, इस रजवाहे से दर्जनों गांवों के खेतों की सिंचाई होती है। इधर फसलों की रोपनी को लेकर रजवाहा में पानी भी आएगा। एक तरफ सिंचाई विभाग नहरों के रखरखाव और पानी की जरूरतों को पूरी करने के प्रयासों का दावा करता है। लेकिन, खेती से पूर्व नहरों की हालत को दुरूस्त करने की जहमत नहीं उठाता है। किसानों का कहना है कि अगर समय से रजवाहा की सफाई करा दी जाए तो पानी भी स्वच्च्छ आएगा। जिससे फसलों की सिंचाई बेहतर ढंग से हो सकेगी। लेकिन, हालिया स्थिति यह है कि पूरा रजवाहा जंगली घास-फूस, झाड़ियां और गंदगी से भरी है। किसानों ने बताया कि रजवाहा की सफाई के लिए विभाग में कई बार कहा गया। लेकिन, अधिकारी शीघ्र सफाई कराने का आश्वासन देकर अपने कर्तव...