अमरोहा, दिसम्बर 27 -- गजरौला। शहर के यश पब्लिक इंटर कॉलेज में खाद्य विभाग की ओर से शुक्रवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को फास्ट फूड से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई। खाद्य विभाग के अपर आयुक्त विनय अग्रवाल ने कहा कि लोग स्वाद और सुविधा के चक्कर में अपने स्वास्थ्य से समझौता कर रहे हैं। जंक फूड, पैकेट बंद खाद्य पदार्थ और मीठे पेय पदार्थों के अत्यधिक सेवन से मोटापा, डायबिटीज और हृदय रोग जैसी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में सही खानपान के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी है। कहा कि संतुलित आहार में हरी सब्जियां, फल, दालें, साबुत अनाज और पर्याप्त मात्र में पानी शामिल होना चाहिए। खाद्य पदार्थ खरीदते समय उनके लेबल पढ़ना, एक्सपायरी डेट देखना और मिलावटी खाद्य पदार्थों से भी बचना चाहिए। खाद्य अधिकारी विपिन कुमार ने भी विचार रखे। इस...