प्रयागराज, जून 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में बिजली की अनियमित आपूर्ति का असर अब रेलवे की आधुनिक टिकट व्यवस्था पर भी पड़ने लगा है। प्रयागराज जंक्शन के सिविल लाइंस साइड पर शुक्रवार रात अचानक बिजली बाधित होने से सभी एटीवीएम (स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें) ठप हो गईं। इससे टिकट लेने आए सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे पूर्व गुरुवार को भी बिजली आपूर्ति बाधित होने पर स्टेशन पर समस्या बढ़ गई थी। दिल्ली जाने वाली कई ट्रेन रात में चलती हैं। शुक्रवार रात को जब यात्री जंक्शन पर पहुंचे तो उन्हें जोर का झटका लगा। शुरुआत में यात्रियों ने सोचा कि तकनीकी दिक्कत होगी और मशीनें कुछ ही देर में चालू हो जाएंगी, लेकिन जब इंतजार लंबा होता गया, तब सभी लोग टिकट काउंटर की ओर दौड़ पड़े। देखते ही देखते जनरल टिकट के लिए खिड़की संख...