प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 30 -- प्रतापगढ़,संवाददाता। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के बाहर प्रमुख सड़क पर जाम की समस्या को देख जीआरपी ने शुक्रवार की शाम चेकिंग अभियान चलाया। एसओ सुमित कुमार सहित सिपाहियों ने नो पार्किंग में खड़ी 12 बाइक, 5 ऑटो का चालान किया। पोर्टिको के पास मौजूद 4 ई- रिक्शा को सीज कर थाने भेज दिया। बताया कि जंक्शन के बाहर मनमानी वाहनों की पार्किंग से जाम लग रहा है। जीआरपी अभियान चलाकर नियम का कड़ाई से पालन करा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...