मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता जंक्शन के बाहरी परिसर में फैली गंदगी के चलते रोज हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं। खासकर गेट नंबर चार के इंट्री प्वाइंट पर नारकीय हालात है। प्रवेश करते ही दुर्गंध के कारण सांस सेना मुहाल हो जाता है। दरअसल, पार्सल घर व टिकट काउंटर परिसर से गेट नंबर चार के बीच बड़े हिस्से में कचरे के अलावा मल मूत्र की गंदगी फैली है। मौके पर निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के पिलर के पास लोहे की घेराबंदी वाला हिस्सा यूरिनल बन गया है। आसपास खासकर जंक्शन की बाउंड्री से सटे हिस्से में भी कमोबेश यही स्थिति है। संबंधित हिस्से की गंदगी यात्रियों की आवाजाही वाले रास्ते तक पसरी रहती है। गंदगी के पास ही टेम्पो की अवैध पार्किंग होती है। नतीजतन दिन-रात यात्री वहां रुकने को विवश हैं। पार्सल घर के बाहर मिले जीवन मांझी, जुगेसर व ...