बेगुसराय, सितम्बर 12 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार से एक्स-रे सेवा की शुरुआत को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राम विजय कुमार के द्वारा फीता काटकर विधिवत मुफ्त एक्स-रे सेवा की शुरूआत की गई। इस क्रम में सिहमा निवासी मरीज संजय कुमार का सर्वप्रथम एक्स-रे किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने संवाद के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र की जनता से मुफ्त सेवा में अपनी भागीदारी दे बिहार सरकार के द्वारा दी गई सुविधा का लाभ उठाने का आह्वान किया। मौके पर डब्ल्यूएचओ मॉनिटर प्रेम कुमार, तकनीकी सहायक सुशील कुमार, एएनएम रश्मि कुमारी, डाटा ऑपरेटर महेश प्रसाद सिंह, बीसीएम दयाशंकर पासवान, मदन कुमार समेत दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...