बेगुसराय, जुलाई 12 -- छौड़ाही। थाना क्षेत्र के एकंबा ग्राम से पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे अभियुक्तों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि अभियुक्तों की पहचान स्थानीय ग्राम निवासी हरिकांत यादव के पुत्र मनीष यादव व केतु यादव के पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है। दोनों पर एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज थी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...