बेगुसराय, जून 8 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। छौड़ाही थाना क्षेत्र के कांवर बहियार में वर्ष 2022 से वर्ष 2025 तक तीन युवकों की गढ़पुरा में हत्या कर छौड़ाही थाना के कांवर बहियार में शव छुपाने की नीयत से फेंक दिए जाने का मामला सामने आ चुका है। अपरधियों तक पुलिस को पहुंचने में वर्षों लग जाते हैं। न्यायिक प्रक्रिया लंबी होने से अपराधियों को बचने का मौका मिल जाता है। इधर, थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छौड़ाही थाना क्षेत्र के कांवर बहियार में वर्ष 2022 मे प्राथमिकी कांड संख्या -28/22 दर्ज की गयी थी जिसमें गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मैसना निवासी शिक्षक की हत्या एकंबा गांव से दक्षिण नयना-महालया कांवर बहियार में अपराधियों द्वारा कर दी गयी थी। कुछ इसी प्रकार वर्ष 2023 में छौड़ाही थाना में प्राथमिकी कांड संख्या-208/23 दर्ज की गयी थी,जिसमें एकंबा ...