मधुबनी, अक्टूबर 11 -- मधुबनी, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर वाटसन प्लस टू स्कूल के सभागार में स्वीप कोषांग और महिला एवं बाल विकास निगम ने संयुक्त रुप से मतदाता जागरूकता से जुड़ा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का थीम था, छोड़ के घर के सारे काम, मम्मी-पापा करना मतदान। इस अवसर पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी परिमल कुमार के नेतृत्व में चुनावी पाठशाला, क्विज, पेंटिंग, निबंध, गायन प्रतियोगिता और हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। बालिकाओं को मतदान की प्रक्रिया, एक वोट के महत्व और लोकतंत्र में उनकी भूमिका से अवगत कराया गया। क्विज प्रतियोगिता में साक्षी कुमारी, अंशिका राज और सिंदिका कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम सह जिला न...