बिजनौर, सितम्बर 6 -- मोहल्ला खातियान स्थित शिव मंदिर मैढ सभा सुनारो वाले मंदिर में श्री गणेश चतुर्थी का उत्सव श्रद्धा भाव से मनाया गया। छठे दिवस मंदिर में गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम का समापन धार्मिक भावना के अनुरूप तथा श्रद्धा भाव से किया गया। सुमन वर्मा ने छोड़ो छोड़ो यह घर का झमेला आया पवन गणपति का मेला। उमा वर्मा ने शिव के लाल से विनती हमारी लाज रखना गजानन हमारी।पायल वर्मा ने मेरे कीर्तन में रंग बरसाओ आओ आओ गजानन आओ। सीमा ने हमको यह तो बता दो गजानन तुम्हारा जलवा कहां पर नहीं है। अन्य भक्तों ने भी मनमोहक भजनों का गायन करके वातावरण को भक्ति मय बना दिया। इस अवसर पर पूजा वर्मा, कंचन वर्मा, तनु वर्मा, रुक्मणी वर्मा, उमा वर्मा, पूनम वर्मा, पायल वर्मा, सुमन वर्मा, रेनू भारद्वाज, डॉक्टर सुमन कौशिक, सुधा विश्नोई, नरेश वर्मा उपस्थित रहे। अंत में ...