पूर्णिया, दिसम्बर 26 -- पूर्णिया में शुक्रवार को डिप्टी सीएम सह राजस्व मंत्री विजय सिन्हा ने जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं। इस दौरान उन्होने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने का आदेश दिया। इस दौरान फर्जी वंशावली बनवाकर जमीन दलालों को बेचने का मामला सामने आया। जिसके बाद उपमुख्यमंत्री भड़क गए। उन्होने कहा कि यह बात आप लोग अच्छी तरह समझ लीजिए। आप कहीं भी ट्रांसफर हो जाएं, रिटायर हो जाएं या किसी और जगह चले जाएं, मैं आपको छोड़ने वाला नहीं हूं। जो भी गड़बड़ी करेगा, उसका पीछा मैं श्मशान तक करूंगा। विजय सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम का मकसद ही यही है कि आम लोगों की समस्याएं सीधे सरकार तक पहुंचे और मौके पर ही समाधान निकाला जाए। अगर अधिकारी सही तरीके से काम करेंगे तो उन्हें सरकार का पूरा...