कोडरमा, दिसम्बर 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। नववर्ष पर जिले के पर्यटन स्थलों पर संभावित भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। विधि-व्यवस्था संधारण एवं पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त ऋतुराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंचल अधिकारियों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से विधि-व्यवस्था को लेकर की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी पर्यटन स्थलों का नियमित भ्रमण सुनिश्चित किया जाए तथा देर शाम तक ठहरे पर्यटकों को सुरक्षित रूप से वापस भेजने की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही सभी थाना प्रभारियों को नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त न...