प्रयागराज, जनवरी 14 -- उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छोटे स्टेशनों पर एक अहम पहल की है। अब उन स्टेशनों पर भी एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के आने की उद्घोषणा की जा रही है, जहां ये ट्रेनें बिना रुके तेज गति से गुजरती हैं। इसका उद्देश्य यात्रियों को पटरी पार करने से रोकना और हादसों पर अंकुश लगाना है। प्रयागराज मंडल के करछना, नैनी, भीरपुर, मेजा रोड, मांडा रोड, बमरौली, मनौरी, सिराथू, भरवारी सहित कई छोटे स्टेशनों पर हिंदी और अंग्रेजी में अनाउंसमेंट शुरू किया गया है। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने से कुछ मिनट पहले यात्रियों को सतर्क किया जा रहा है और प्लेटफार्म के किनारे से दूर रहने, ट्रैक पार न करने तथा फुट ओवर ब्रिज का उपयोग करने की अपील की जा रही है। बात दें कि बीते दिनों चुनार स्टेशन पर हुए हादसे के बाद रेलवे य...