बिजनौर, दिसम्बर 27 -- गुरु गोविंद सिंह जयंती के मौके पर छोटे साहिबजादों का शहीदी दिवस मनाया गया। शनिवार को शाम कालागढ़ रोड स्थित गुरूद्वारे में गुरु गोविंद सिंह जयंती तथा छोटे साहिबजादों के शहीदी दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सबसे पहले अखंड साहब का पाठ तथा शबद कीर्तन प्रस्तुत किया गया। कीर्ति जत्थेदार परमजीत सिंह (रुद्रपुर) वालों ने संगत को माता गुर्जर कौर सहित बड़े और छोटे साहिबजादों की शहीदी के इतिहास से रूबरू कराया। उन्होने गुरू के बताए मार्ग पर चलते हुए छोटे साहिबजादों की शहीदी को याद रखकर समाज सेवा करने का आह्वान किया। इसके बाद गुरू का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। मुख्य ग्रंथी बाबा ऋषिपाल सिंह, सेक्रेटरी रजविंदर सिंह, अजविंदर सिंह, शेर सिंह, जसवंत सिंह, अजमेर सिंह, हरभजन सिंह, नरेंद्र सिंह, तलविंदर सिंह, सुरेंद...