काशीपुर, जनवरी 15 -- काशीपुर। कुमाऊं-गढ़वाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड को देश के छोटे राज्यों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। गुरुवार को केजीसीसीआई अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के दूरदर्शी, सशक्त एवं निर्णायक नेतृत्व में उत्तराखंड ने सुशासन, औद्योगिक विकास, निवेश प्रोत्साहन, व्यापार एवं उद्योग के अनुकूल वातावरण और आर्थिक प्रगति के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं। उनके नेतृत्व में राज्य ने राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रगतिशील एवं निवेश अनुकूल राज्य के रूप में अपनी सशक्त पहचान स्थापित की है। कहा कि राज्य सरकार द्वारा उद्योग, व्यापार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देन...