सहारनपुर, दिसम्बर 29 -- पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने सोमवार को जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के भाई मौलाना मोदूद मदनी से मुलाकात कर पश्चिम प्रदेश निर्माण आंदोलन में सहयोग का आह्वान किया। ईदगाह रोड स्थित मौलाना मोदूद मदनी के आवास पर मुलाकात के दौरान भगत सिंह वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा राज्य है। कानून व्यवस्था चौपट है और पूरा प्रदेश गरीबी, महंगाई, अनियमितताओं एवं अव्यवस्था की चपेट में है। इतने बड़े राज्य का संचालन लखनऊ से बैठकर नहीं किया जा सकता है। छोटे-छोटे राज्यों के निर्माण से ही देश की उन्नति भी संभव है। बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य पुनर्गठन आयोग गठित करके उत्तर प्रदेश को चार भागों में बांटकर पश्चिम उत्तर प्रदेश के 26...