शामली, दिसम्बर 29 -- शहर के मोहल्ला सलेकचंद विहार निवासी एक युवक ने अपने छोटे भाई पर घर में घुसकर गाली-गलौच व मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित मोहम्मद शाहिद सोमवार को अपने परिवार के साथ कोतवाली पहुंचा। तहरीर में बताया कि रविवार रात वह अपने घर पर परिवार के साथ बैठा हुआ था। इसी दौरान उसका छोटा भाई घर में घुस आया और गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर बीच-बचाव करने आए उसके पुत्र फैसल और बहनों के साथ भी आरोपी ने मारपीट की। हंगामा होने पर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...