हाजीपुर, दिसम्बर 31 -- हाजीपुर । निज संवाददाता छोटे भाई की मौत की खबर सुनकर बड़े भाई की सांस रुक गई। महज कुछ समय के अंतर में बड़े भाई की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार को वैशाली जिले के हाजीपुर के सदर प्रखंड के घोसवर गांव में घटी। गांव के परमेश्वर चौधरी का मंगलवार की अहले सुबह निधन हो गया। बगल वाले घर में उसके बड़े भाई रामईश्वर चौधरी को परिवार वालों ने छोटे भाई के निधन की जानकारी दी। यह सुन वह आवाक रह गए। उनकी सांस अटक गई और उनका भी थोड़ी देर में निधन हो गया। परमेश्वर चौधरी की उम्र लगभग 85 वर्ष थी, जबकि बड़े भाई रामईश्वर चौधरी लगभग 95 वर्ष के थे। घोसवर गांव से सोमवार को दोनों भाईयों की अर्थी एकसाथ उठी। शव यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। कोनहाराघाट पर दोनों शवों का एक साथ दाह संस्कार किया गया। रामईश्वर चौधरी के भतीजे राजेश चौधरी ...