गुमला, अगस्त 21 -- गुमला। जिला मुख्यालय के जशपुर रोड स्थित सब्जी मंडी के समीप नगर परिषद द्वारा एनयूएलएम योजना के तहत वेंडिंग जोन का निर्माण शुरू हो गया है। यहां दो मंजिला इमारत बनाई जा रही है, जिसमें लगभग 20 से 22 दुकानें छोटे दुकानदारों को उपलब्ध कराई जाएंगी। इस पहल का उद्देश्य छोटे कारोबारियों को बेहतर व्यवसायिक स्थान उपलब्ध कराना है, ताकि वे सम्मानजनक तरीके से अपना कारोबार चला सकें और परिवार का भरण-पोषण कर सकें। करीब 43 से 44 लाख रुपये की लागत से तैयार हो रहा यह प्रोजेक्ट बुधवार से शुरू हुआ है। नगर परिषद का कहना है कि बहुत जल्द निर्माण कार्य पूरा कर दुकानदारों को दुकानें उपलब्ध करा दी जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...