पीलीभीत, सितम्बर 19 -- बीसलपुर। सहकारी गन्ना विकास समिति बीसलपुर में समिति स्तरीय सर्वे/ सट्टा प्रदर्शन मेला का शुभारंभ विधायक विवेक वर्मा ने फीता काटकर किया। शुभारंभ के बाद काउंटरों का निरीक्षण कर गन्ना सट्टा प्रदर्शन के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने गन्ना किसानों से अपील की कि वह समिति पर आकर अपने गन्ना सट्टा से सम्बंधित कमियों को दूर करा लें , जिससे बाद की दिक्कतों से बचा जा सकेगा। विधायक कहा कि इस बार जारी की गयी सट्टा नीति पेराई सत्र 2025-26 मे छोटे किसानों को प्राथमिकता दी गई है l समय से सभी चीनी मिलें चलेगी। इसके लिये अभी से तैयारी की जा रही है l समय से चीनी मिले चलने से गन्ना किसानों का पेड़ी गन्ना पहले आपूर्ति हो जायेगा और किसानो को गेहूँ बोने के लिये समय मिल जायेगा l उन्होंने कहा कि किसान सात दिवसीय सट्टा प्रदर्शन मेले मे ज...