नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- Amazon की तरफ से 6 लीटर वाले गीजर पर शानदार ऑफर दिया जा रहा है, जहां से आप सस्ते में गीजर खरीद पाएंगे। यह एक बजट-फ्रेंडली गीजर है। यह गीजर तेज हीटिंग, कम बिजली खपत और एडवांस्ड फीचर्स के साथ आता है। इसमें मल्टी-लेयर सेफ्टी सिस्टम दिया गया है। यह गीजर छोटी फैमिली के लिए बेस्ट हैं। साथ ही उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं, जो किचन के लिए एक गीजर की तलाश में हैं। यह 6 लीटर वाला एक बजट-फ्रेंडली और गीजर है। इसमें 2000W का फास्ट हीटिंग एलिमेंट, एडवांस 3-लेवल सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। यह वॉटर हीटर एंटी-रस्ट मैग्नीशियम एनोड और ISI मार्केड हीटिंग एलिमेंट के साथ आता है। इसे 5,049 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस गीजर में फास्ट हीटिंग, स्मार्ट LED रिंग और तीन स्तर की सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। यह वॉटर हीटर एंटी-कोरोशन ड्यूरो...