शामली, जनवरी 21 -- महान किसान नेता एवं समाज सुधारक चौधरी छोटू राम के जन्मोत्सव के अवसर पर जाट कॉलेज रोहतक में आयोजित छोटू राम सम्मान समारोह में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी पहुंचे। कार्यक्रम में सम्मालित होने के लिए शामली से दोनों विधायक व भारी संख्या में कार्यकर्ता भी रवाना हुए। शामली के रालोद कार्यालय से सवेरे दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष वाजिद अली, सदर विधायक प्रसन्न चौधरी, थानाभवन विधायक अशरफ अली के नेतृत्व में छोटू राम सम्मान समारोह में सम्मलित होने के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होने कहा कि चौधरी छोटू राम के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन सामाजिक न्याय, किसान हित और जनकल्याण को समर्पित रहा। उन्होंने उनके आदर्शों पर चलकर किसानों, मजदूरों और वंचित वर्गों के अधिकारों की र...