शामली, जून 9 -- क्षेत्र के गांव बाबरी में आज सोमवार को छोटी माता की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। तत्पश्चात माता को भोग लगाया गया एवं भंडारा किया गया। बाबरी में कुरैशी मोहल्ले में छोटी माता का मंदिर जीर्ण क्षीर्ण हालत में था। समाजसेवी सुशील टांक एवं उनके भाई नरेश टैंक ने संयुक्त रूप से माता के मंदिर का जीर्णोद्धार कराया। सोमवार को छोटी माता की प्राण प्रतिष्ठा की गई। सर्वप्रथम पंडित मुकेश शास्त्री द्वारा हवन यज्ञ किया गया उसके पश्चात कढ़ी चावल एवं आलू पुरी का भोग लगाया गया गांव एवं क्षेत्र से आए श्रद्धालु एवं धर्म प्रेमियों एवं भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर सूर्य नामदेव, गौरव नामदेव, आकाश शर्मा, बबीता नामदेव, अश्मित नामदेव,पंडित बॉबी शर्मा, ओम कुमार गर्ग आदि काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...