हमीरपुर, अक्टूबर 11 -- मौदहा। किसी बात को लेकर सगी बहने आपस में झगड़ गई। जिसके बाद बड़ी बहन ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत नाजुक देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मुस्करा थानाक्षेत्र के इमिलिया निवासी परशुराम ने बताया की मेरी 16 वर्षीय पुत्री बन्दना का छोटी पुत्री गुड़िया से शुक्रवार सुबह किसी बात को लेकर आपस मे विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों बहने आपस में झगड़ गई। जिस पर छोटी बहन से नाराज होकर बन्दना ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे बंदना की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसकी हालत बिगड़ते देख उसे कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत सुधार न होने पर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...