नई दिल्ली, जुलाई 10 -- अगर आप किसी एक म्यूचुअल फंड स्कीम में थोड़े-थोड़े पैसे लगातार निवेश करते रहें, तो समय के साथ यह एक बड़े फंड में बदल सकता है। आपकी महज 11000 रुपये महीने की बचत आपको करोड़पति बना सकती है। इसे निवेश की दुनिया में 'कंपाउंडिंग' या चक्रवृद्धि ब्याज का जादू कहा जाता है। कंपाउंडिंग कैसे काम करती है? शुरुआती सालों में निवेश पर मिला रिटर्न मूलधन में जुड़ जाता है।फिर अगले सालों में रिटर्न की गणना इस बढ़े हुए मूलधन पर होती है। इससे रिटर्न की रफ्तार तेज हो जाती है। यह प्रक्रिया इतनी प्रभावी है कि इसे "जादू" भी कहा जाता है।SIP पर फिदा हैं निवेशक एम्फी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जून महीने के दौरान व्यवस्थित निवेश योजना (SIP) में 27,269 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो मई के 26,688 करोड़ रुपये के आंकड़े से अधिक है। बता दें इक्विटी...