लखीसराय, सितम्बर 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नवरात्र के अवसर पर छोटी- दुर्गा स्थान पुरानी बाजार के परिसर में चलने वाले तीन दिवसीय डांडिया महोत्सव का समापन हो गया। अंतिम दिन संध्या छोटी मां दुर्गा पूजा समिति के प्रांगण में गरबा डांडिया महोत्सव की शुरुआत पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सह धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य शायन कुणाल, उपायुक्त सुमित कुमार लखीसराय नगर परिषद के अध्यक्ष अरविंद पासवान सहित आयोजन समिति के अध्यक्ष बासुकीनाथ, सचिव सुरेश ड्रोलिया तथा दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारीयों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन के बाद छोटी दुर्गा स्थान के अध्यक्ष, सचिव और मंदिर के पदाधिकारीयों के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों को माता की चुनरी पहनाकर उनका स्वागत किया गया। उसके बाद अंतिम दिन के गरबा डांडिया की शुरुआत क...