किशनगंज, अक्टूबर 4 -- किशनगंज। संवाददाता दुर्गा पूजा के दौरान सोमवार से लेकर अंतिम दिन शुक्रवार तक सीसीटीवी से पूरे क्षेत्र की निगरानी रखी जा रही थी। पुलिस के कंट्रोल रूम से पूरी व्यवस्था की निगरानी रखी जा रही थी।सदर थाना क्षेत्र के अलग अलग भागों में कैमरे से निगरानी रखी जा रही थी। एसपी सागर कुमार स्वयं व्यव्स्था की मॉनिटरिंग कर रहे थे। शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी पूरे क्षेत्र की निगरानी रखी जा रही थी। पुलिस के अधिकारी लगातार कंट्रोल रूम में रहकर नजर रख रहे थे।ताकि किसी प्रकार की घटना होने पर तुरंत ही निपटारा कर दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...