लखीमपुरखीरी, जनवरी 15 -- लखीमपुर। चाइनीज मांझे के दुष्प्रभावों के विरुद्ध जनजागरूकता के लिए नगर पालिका व गोला टूरिज्म संगठन के संयुक्त तत्वावधान में 'छोटी काशी पतंग महोत्सव 2.0' का भव्य आयोजन 21-22 जनवरी 2026 को स्व. राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम में होगा। नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजन समिति व निर्णायक मंडल की बैठक हुई। सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। महोत्सव का उद्देश्य पतंगबाजी की परंपरा को उत्सव रूप देना व चाइनीज मांझे के खतरों से समाज को सचेत करना है। पालिकाध्यक्ष ने कहा, यह पहल दुकानदारों व बच्चों को इसके गंभीर परिणामों से अवगत कराएगी। पक्षियों, पशुओं व राहगीरों के लिए घातक चाइनीज मांझा पूर्णतः प्रतिबंधित हो। पंजीकरण 16-19 जनवरी सायं 5 बजे तक नगर पालिका कार्यालय में होगा। आधार कार्ड, फोटो अनिवार्य। जू...