नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- स्मॉल-कैप कैटेगरी में आने वाला और 100 रुपये से कम मूल्य वाला स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स का शेयर मजबूत तिमाही नतीजों की बदौलत 5% के अपर सर्किट तक पहुंच गया। कंपनी ने 14 नवंबर को इन नतीजों की घोषणा की थी। शेयर ने पिछले बंद भाव 54.16 रुपये की तुलना में 56 रुपये पर शुरुआत की और सुबह इसमें 56.86 रुपये का इंट्राडे हाई दर्ज किया गया। यही नहीं, यह छोटा सा शेयर बड़ा कमाल दिखाते हुए 1 साल में 1021 पर्सेंट का छप्परफाड़ रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।शानदार रिटर्न का दौर जारी स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स का शेयर लगातार एक महत्वपूर्ण तेजी के दौर से गुजर रहा है। पिछले एक महीने में इसने 39.23% की बढ़त दर्ज की है, जबकि छह महीने की अवधि में यह 222% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। चालू वर्ष (YTD) की बात करें तो इस स्मॉल-कैप...